मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नगर अध्यक्ष को नहीं मिली कुर्सी, इस खिलाड़ी के लिए सुमित मिश्रा को छोड़नी पड़ी अपनी जगह

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 9, 2025
Indore News

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नगर अध्यक्ष के नाम को लेकर पिछले कुछ समय से काफी उठापटक देखने को मिली थी। पार्टी ने प्रदेश के सभी नगर और जिला अध्यक्षों के नाम पहले ही घोषित कर दिए थे, लेकिन इंदौर का नगर अध्यक्ष बहुत समय बाद घोषित हो सका। इसके बावजूद, सुमित मिश्रा के लिए कुर्सी की तलाश खत्म होती नहीं दिख रही।

शनिवार रात करीब 10 बजे इंदौर के दलाल बाग में 8 देशों की महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता चल रही थी। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंच पर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंच संचालन संभाला। इस दौरान सीएम और मंत्री विजयवर्गीय कुर्सी पर बैठ गए, जबकि भाजपा के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा उनके पास ही बैठ गए थे।

इस खिलाड़ी के लिए सुमित मिश्रा को छोड़नी पड़ी अपनी जगह

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान साक्षी मलिक मंच पर आईं। जैसे ही उन्होंने मंच पर कदम रखा, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सुमित मिश्रा से कहा, “सुमित भिया, एक मिनट…साक्षी को जगह दो।” यह सुनते ही सुमित मिश्रा तुरंत अपनी कुर्सी से उठकर आगे बढ़ गए। मंत्री तुलसी सिलावट और एक अन्य भाजपा नेता ने उन्हें अपने पास बैठने का प्रयास किया, लेकिन वह इस व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हुए। अंततः, सुमित मिश्रा तीसरे सोफे पर एक अन्य महिला नेता के पास जाकर बैठ सके।

कुर्सी छोड़ने की घटना को लेकर क्या बोले सुमित मिश्रा?

इस घटना के बाद सुमित मिश्रा ने कहा, “मेरे लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिनारायण जी ने कुर्सी छोड़ दी थी। हमारे संस्कार ऐसे नहीं हैं कि मैं पार्टी के वरिष्ठ नेता का सम्मान न करूं। इसलिए मैंने साइड में जाकर कुर्सी छोड़ दी।”