Site icon Ghamasan News

Indore News : महापौर की अपील, घरों का अनुपयोगी सामान 3R सेंटर पर देकर करें जरूरतमंदों की मदद

Indore News : महापौर की अपील, घरों का अनुपयोगी सामान 3R सेंटर पर देकर करें जरूरतमंदों की मदद
Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड स्तरीय स्वच्छता प्रतियोगिता के साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महापौर भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 4 के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अप्पर आयुक्त सिद्धार्थ जैन पार्षद कमल वाघेला अन्य क्षेत्रीय पार्षद गण व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज प्रातः काल जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10, 11, 13 एवं आसपास के क्षेत्रों में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए डोर टू डोर वाहन कचरा संग्रहण कार्य, सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय में सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर द्वारा क्षेत्रीय रहवासियों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या या दिक्कत के संबंध में भी रहवासियो से चर्चा की गई। जिस पर रहवासियों ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था संतोषजनक बताई गई, इस पर महापौर  द्वारा क्षेत्र के सफाई मित्र तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में संलग्न हेल्पर/चालक का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।
इसके साथ ही महापौर एवं स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में मुख्य मार्गों के साथ ही बैकलाइन सफाई कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों से इंदौर शहर को स्वच्छता का सिरमोर बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान में सहभागिता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इंदौर लगातार स्वच्छता में छह बार नंबर वन शहर है और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में आपकी सहभागिता अपेक्षित है।
इस अवसर पर महापौर द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा सभी जोन क्षेत्र में आर आर आर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जहां पर नागरिक गण अपने घर से निकले हुए, अनुपयोगी सामान को दे सकते हैं जिससे उनके घरों से अनुपयोगी सामान भी निकल जाएगा एवं नगर निगम द्वारा 3 आर सेंटर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वह सामान उपलब्ध कराए जाएगा।
विदित हो कि देश ही नहीं, विदेश में भी इंदौर को स्वच्छता की वजह से पहचान मिली है। स्वच्छता ने इंदौर को एक ब्रांड बनाया है, आगामी माह में स्वच्छ सर्वेक्षण होने वाला है। इसी क्रम में एक ओर जहां सभी पार्षदों के द्वारा स्वच्छ वार्ड की प्रतियोगिता के माध्यम से अपने अपने वार्ड में स्वच्छता की दृष्टि से दौरे किए जा रहे हैं साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अधिकारियों के साथ लगातार शहर के हर क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं जिसमें क्षेत्रीय रहवासियो के साथ ही सफाई कर्मियों से चर्चा एवं सफाई की स्थिति को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिये जा रहे है।
 जलकार्य प्रभारी द्वारा वार्ड स्तरीय स्वच्छ प्रतियोगिता के तहत वार्ड 57 में निरीक्षण 
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार शहर में चलाये जा रहे वार्ड स्तरीय स्वच्छ प्रतियोगिता के क्रम में जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू द्वारा झोन क्रमांक 03 अंतर्गत वार्ड 57 के मल्हार आश्रम व नारायण बाग क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर, क्षेत्रीय सीएसआई व दरोगा उपस्थित थे।
प्रभारी शर्मा द्वारा वार्ड 57 के अंतर्गत मल्हार आश्रम परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, विदित हो कि मल्हार आश्रम स्थित सार्वजनिक शौचालय पर प्रतिदिन बडी संख्या में खिलाडी व अन्य नागरिक आते है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, पर्याप्त संसाधान व पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।
Exit mobile version