Site icon Ghamasan News

ट्रैज़र आईलैंड नेक्स्ट और ट्रैज़र आईलैंड मॉल्स पर मानेगा क्रिस्मस और नए साल का जश्न

ट्रैज़र आईलैंड नेक्स्ट और ट्रैज़र आईलैंड मॉल्स पर मानेगा क्रिस्मस और नए साल का जश्न

इंदौर : क्रिस्मस और नए साल का जश्न करीब है, ऐसे में ट्रैज़र आईलैंड नेक्स्ट और ट्रैज़र आईलैंड मॉल्स ने ऐंड-ऑफ-सीज़न सेल की घोषणा की है। इस दौरान न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड डिस्काउंट की पेशकश करेंगे बल्कि जो भी ग्राहक रु. 5000 से अधिक की खरीददारी करेगा वह सुनिश्चित उपहार घर लेकर जाएगा। ट्रैज़र आईलैंड और ट्रैज़र आईलैंड नेक्स्ट मॉल्स में जितनी ज्यादा खरीददारी आप करेंगे उतना ही बड़ा तोहफा आपको मिलेगा।

सुनिश्चित उपहारों के अलावा 100 से अधिक ब्रांड इन दोनों मॉल्स में 23 से 26 दिसंबर तक फ्लैट 50 प्रतिशत डिस्काउंट की पेशकश करेंगे। इंदौर निवासियों की खुशियों में इज़ाफा करते हुए ट्रैज़र आईलैंड और ट्रैज़र आईलैंड नेक्स्ट मॉल्स केवल डिस्काउंट और सुनिश्चित उपहार ही नहीं दे रहे बल्कि वे ऐसे सैटअप भी लेकर आए हैं जिन्हें इससे पहले इंदौर शहर में किसी ने तैयार नहीं किया। ट्रैज़र आईलैंड मॉल से बाहर झांकता हुआ अनोखा सांता क्लॉज़ शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसके अलावा मॉल की सभी मंज़िलों पर सजावट की विभिन्न वस्तुओं का उपयोग किया गया है, जिनमें से एक है मॉल के प्रांगण विशालकाय गिफ्ट बॉक्स, सेल्फी के शौकीनों को यह बहुत भाएगा। ट्रैज़र आईलैंड नेक्स्ट मॉल के प्रांगण में स्नोमैन और रेंडियर लगाए गए हैं। सेंटा स्लेज के संग फोटो खिंचवाते हुए बच्चे बेहद खुश होते हैं। आगंतुकों को सरप्राइज़़ देते हुए सांता क्लॉज़ 23 से 25 दिसंबर तक तोहफे भी बांटेगा।

Exit mobile version