Site icon Ghamasan News

सेवा भारती और आरएसएस द्वारा आयोजित किया गया बाल स्वास्थ शिविर, रहवासीयों ने की सरहाना

चिकित्सक नगर, इंदौर में बाल स्वास्थ शिविर का आयोजन आज 8 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक किया गया। ऐसे में सेवा भारती इंदौर व rss महालक्ष्मी नगर शाखा ( जगन्नाथ जिला ) के कार्यकर्ता ने बस्तियों मे संपर्क कर बस्ती में 18 वर्ष के नीचे कुपोषित बच्चों का घर घर जाकर सर्वे किया, जिसकी बस्तियों के रहवासीयों ने सरहाना की। 67 बच्चों का शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीलेखा जोशी, डॉ इशा सिंग, डॉ अजीत जी देवड़ा व अन्य चिकित्सको माध्यम से इलाज किया गया।

इस अवसर पर सेवा भारती विभाग सह सेवा प्रमुख अशोक जी अधिकारी सेवा भारती इंदौर उपाध्यक्ष वीरेंद्र जी बोडाना कार्यालय व प्रचार प्रमुख डॉ निलेश नागर सेवा भारती जगन्नाथ जिला व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जगन्नाथ जिला समन्वयक मुकेश महाजन सेवा भारती जगन्नाथ जिला अध्यक्ष विनय गर्ग जगन्नाथ जिला सेवा प्रमुख रवि जी हासानंदानी, छत्र साल नगर कार्यवाह नरेंद्र गोस्वामी, जगन्नाथ जिला सेवा भारती से शशिकांत भाटी, आशीष दुबे व अन्य पदाधिकारी की उपस्तिथि मे डॉ श्रीलेखा जोशी ने रोग से लड़ने के लिए स्वस्थ और कैसे निरोगी रहना और क्या -क्या आहर लेना उसके बारे में बताया।

डॉ निलेश नागर द्वारा, सभी को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम का संचालन जगन्नाथ जिला योजना प्रमुख अमित ने किया। अगला कुपोषण को तलाशने हेतु बस्ती – बस्ती दस्तक अभियान शिविर 19 सितंबर रविवार को निरंजन पुर (बद्रीनाथ जिले) में किया जाएगा।

Exit mobile version