Site icon Ghamasan News

दिल्ली की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में छाया इंदौर स्मार्ट मीटर

दिल्ली की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में छाया इंदौर स्मार्ट मीटर

देश की राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, पावर फायनेंस कार्पोरेशन, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन जैसी नामी शासकीय संस्थाएं और अन्य विद्युत मंडल, बिजली कंपनियां शामिल हुई। मप्रपक्षेविविकं इंदौर की ओर से स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता ने इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।

देश में मीटरीकरण को लेकर विशेष रूप से आयोजित व मीटरिंग इंडिया विषय पर केंद्रीत इस कॉन्फ्रेंस में गुप्ता ने इंदौर के स्मार्ट मीटर योजना को विस्तार से समझाया। देश में स्मार्ट मीटरों की महती आवश्यकता एवं उचित तरीके से क्रियान्यवन की प्रक्रियाएं बताई।

Also Read – दिल्ली : उपराष्ट्रपति धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में भारत जल सप्ताह – 2022 का हुआ समापन

इंदौर के स्मार्ट मीटरीकरण की देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधियों के साथ ही विदेश संस्थाओं ने भी सराहना की। इस उपलब्धि पर मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने स्मार्ट मीटर टीम को बधाई दी है एवं आगे भी इसी तरह श्रेष्ठतम कार्य करने का आह्वान किया है।

Exit mobile version