Site icon Ghamasan News

Indore News : स्कूली वाहनों की चेकिंग जारी, वसूला 50 हजार का जुर्माना

Indore News : स्कूली वाहनों की चेकिंग जारी, वसूला 50 हजार का जुर्माना

Indore News : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं सम्भागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा अभियान चलाकर लोक परिवहन वाहनों ,स्कूली वाहनो, सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसमे वाहनो के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बसों में ओवर लोडिंग ,अधिक किराया की भी जांच की जा रही है।

लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। स्कूल वाहनो की विशेष चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहन की गति ,स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। कार्यवाही निरन्तर जारी है।

इस दौरान बिना फिटनेस पाए जाने पर 02 स्कूली वाहन, बिना परमिट 01 मालवाहक वाहन,10 यात्री वाहनों एवं स्कूली वाहनों पर परमिट शर्तो का उलंघन करते पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस दौरान 20 से अधिक वाहनों से 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

Exit mobile version