मोली जिले के घांघरिया क्षेत्र में नंदानगर निवासी मनोज की हत्या के आरोप के मामले में चमोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देवेंद्र चौहान सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवेंद्र चौहान, उसकी पत्नी पुष्पा देवी, बेटा संदेश चौहान, एक अधिकारी नामक व्यक्ति और भ्यूंडार पुलना व जोशीमठ सिंहधार के दो लोग प्रकाश व योगी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले घांघरिया क्षेत्र में एक खच्चर कारोबारी देवेंद्र सिंह के साथ काम करने वाले नंदानगर के मनोज का अपने मालिक से छुट्टी को लेकर मामूली विवाद हो गया था। हालांकि बाद में घांघरिया चौकी में दोनों का पुलिस की मौजूदगी में समझौता होने की बात भी सामने आई थी। लेकिन चौकी से बाहर निकलने के बाद से मनोज लापता चल रहा था। 15 दिनों बाद बीते रविवार को एक पेड़ पर मनोज का शव संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला था, जिसे पहले आत्महत्या का मामला माना जा रहा था। लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने इसे हत्या बताते हुए लगातार पुलिस से न्याय की मांग की थी।
मामले में गंभीर लापरवाही और देरी के आरोपों के बीच कल नंदानगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने गोपेश्वर में जोरदार प्रदर्शन किया। जनदबाव और साक्ष्यों के आधार पर डीएम और एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मनोज का देवेंद्र चौहान से किसी पुराने विवाद को लेकर तनाव चल रहा था, जो इस हत्याकांड का कारण बना। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे घटनाक्रम की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। मामले को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है और लोग दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।