इंदौर (Indore News) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज 17 सितम्बर को चिन्हित दिव्यांगजनों को 10 लेपटॉप, 10 ट्रायसाइकिल, 5 बेटरीयुक्त ट्रायसाइकिल, 20 व्हीलचेयर, 20 डिजिटल हियरिंग ऐड, 10 टीचर लर्निग मटेरियल, 10 लीगल गार्जियनशिप के प्रमाण पत्रों का वितरण सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, सँयुक्त संचालक सामाजिक न्याय की उपस्थिति में प्रीतमलाल दुआ सभागृह (कला- वीथिका हाल) रीगल चौराहा में किया गया।