Site icon Ghamasan News

केयर CHL की अनूठी पहल ‘स्वच्छ केयर’, डॉक्टर्स-स्टाफ ने लगाई झाड़ू

केयर CHL की अनूठी पहल 'स्वच्छ केयर', डॉक्टर्स-स्टाफ ने लगाई झाड़ू

Indore News : स्वच्छता हम सब का सामाजिक कर्तव्य है। इसी ध्येय के साथ केयर सीएचएल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने शुक्रवार 28 जून, 2024 को ‘स्वच्छ केयर’ अभियान के तहत अस्पताल परिसर में झाडू लगाई और पौधारोपण किया। यह अभियान स्वच्छ केयर इनिशिएटिव 2024-25 के तहत आयोजित किया गया था, जिसकी थीम “ट्री प्लांटेशन” है।

केयर सीएचएल हॉस्पिटल के सीओओ मनीष गुप्ता ने कहा, “यह अभियान हमारे डॉक्टर्स और स्टाफ को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था।

अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। उन्होंने झाडू लगाकर परिसर को भी साफ किया। हम चाहते हैं कि हमारा अस्पताल न केवल मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक उत्कृष्ट केंद्र हो, बल्कि एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण भी हो।”

Exit mobile version