Site icon Ghamasan News

शहर में चला सी एंड डी वेस्ट हटाने का अभियान, आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश

शहर में चला सी एंड डी वेस्ट हटाने का अभियान, आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश

आयुक्त द्वारा स्वच्छता के साथ ही सीएडडी वेस्ट हटाने के दिए थे निर्देश 

इंदौर दिनांक 21 अप्रैल 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही सड़क किनारे एवं खुले स्थानों पर पड़े सी एंड डी वेस्ट को हटाने हेतु प्रति रविवार को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा विगत दिवस भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक को अपने-अपने झोन क्षेत्र में प्रति रविवार को अभियान चलाकर सी एंड डी वेस्ट हटाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें रिंग रोड वेलोसिटी के पास स्थित मैदान, टेलीफोन नगर, बॉम्बे हॉस्पिटल सर्विस रोड, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, महालक्ष्मी नगर मैंन रोड, उषा नगर, चंदन नगर, हुजूर गंज, कान्य कुंज नगर, दुर्गा नगर, लटुर बाग, अखंड नगर, बोहरा मस्जिद के पास, पाटनीपुरा सब्जी मंडी के पास, रिंग रोड सर्विस रोड, हर्ष नगर, सेक्टर 91, रेस कोर्स रोड, सिल्वर पार्क कॉलोनी, टीवीएस शोरूम के पास सहित शहर के विभिन्न क्षेत्र में जेसीबी – डंपर के माध्यम से सी एंड डी वेस्ट हटाने का अभियान चलाया गया।

Exit mobile version