Site icon Ghamasan News

CA Results 2024: सीए परीक्षा के रिजल्ट में छाए इंदौर के चार विद्यार्थियों, ऑल इंडिया रैंक में किया शहर का नाम रोशन

CA Results 2024: सीए परीक्षा के रिजल्ट में छाए इंदौर के चार विद्यार्थियों, ऑल इंडिया रैंक में किया शहर का नाम रोशन

इंदौर : गुरुवार का दिन सीए के विद्यार्थियों के लिए खास दिन रहा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। पूरे देश में इंदौर का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें 4 छात्रों ने सीए फाइनल में ऑल इंडिया रैंक हासिल की।

इंदौर के छात्रों ने फहराया परचम:

नीरज गुप्ता: 6वीं रैंक हासिल कर इंदौर का नाम रोशन किया।
संस्कार शर्मा: 41वीं रैंक हासिल कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
गार्गी अग्रवाल: 47वीं रैंक हासिल कर सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।
आनंद किरार: 49वीं रैंक हासिल कर इंदौर की गौरव बढ़ाया।

कुल मिलाकर, सीए इंटरमीडिएट में 19% और सीए फाइनल में 20% छात्र उत्तीर्ण हुए, जो इंदौर के छात्रों की मेहनत और लगन को दर्शाता है। सीए इंटरमीडिएट में शहर से 1056 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 199 को सफलता मिली। फाइनल में शहर से 687 में से 135 विद्यार्थियों ने बाजी मारी।

इन छात्रों की सफलता प्रेरणादायक है:

नीरज गुप्ता: उन्होंने सीए की तैयारी के लिए अंग्रेजी माध्यम अपनाया और सफलता हासिल की।

आनंद किरार: किसान परिवार से आने वाले आनंद ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि सफलता के लिए किसी भी पृष्ठभूमि का होना मायने नहीं रखता।

यह निश्चित रूप से कहना गलत नहीं होगा कि इंदौर सीए प्रतिभाओं का गढ़ बन रहा है। इन छात्रों की सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है और यह दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

Exit mobile version