ब्रायन लारा ने दी राहुल द्रविड़ को ख़ास सलाह, इस तरह इंडिया जीत सकती है वर्ल्ड कप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 7, 2024

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने जताई है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को उन्होंने खास सलाह भी दी है। 2024 वर्ल्ड कप के निराशाजनक हार के बाद फैंस की काफ़ी इच्छा है की टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ट्रॉफी जीते।

इस दौरान ब्रायन लारा ने राहुल द्रविड़ को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “जब आपके पास बहुत सारे सुपरस्टार्स वाली टीम होती है, तो आप विपक्षी टीमों के खिलाफ अपने प्लांस को अक्सर भूल जाते हैं, लेकिन अपने खिलाडियों पर पूरा भरोसा होता है। 1987 में वनडे विश्व कप के लिए चुनी गई अनुभवी वेस्टइंडीज टीम का लारा उदाहरण दिया। आगे उन्होंने कहा की विवियन रिचर्ड्स या विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को आप कुछ बताते हुए डर महसूस कर सकते हैं।