Site icon Ghamasan News

Indore News : ”सेवा और समर्पण अभियान” के अंतर्गत BJP ने लगाएं रक्तदान शिविर

Indore News : ''सेवा और समर्पण अभियान'' के अंतर्गत BJP ने लगाएं रक्तदान शिविर

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, रक्तदान शिविर प्रभारी संदीप दुबे, प्रणव मंडल एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी का जन्मदिवस संगठन के तय कार्यक्रम अनुसार 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्य करते हुए मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भाजयुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी विधानसभाओं में रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।Indore News : ''सेवा और समर्पण अभियान'' के अंतर्गत BJP ने लगाएं रक्तदान शिविरमा. प्रधानमंत्रीजी का 71 वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है, इसलिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक विधानसभा में 71 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य लेकर लगभग 500 इकाई(यूनिट) रक्त अस्पतालों में जमा कराया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ राऊ विधानसभा में मुराई मौर्य धर्मशाला, पिपल्यापाला पर भारत माता, पं. दीनदयाय उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की फोटों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पाण्डे, संदीप दुबे, प्रणव मंडल, मनस्वी पाटीदार ने किया।भाजयुमो के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर सभी विधानसभाओं के इन प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया, विधानसभा क्षेत्र क्रं.1 में मेट्रो हॉस्पिटल, अंतिम चौराहा पर क्षेत्र क्रं. 2 में माँ कनकेश्वरी धाम, सफेद मंदिर परदेशीपुरा पर, क्षेत्र क्रं. 3 मंगल सदन, पंढरीनाथ थाने के पास, क्षेत्र क्रं. 4 वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, धार रोड़ पर क्षेत्र क्रं. 5 महक वाटिका, रोबोट चौराहा पर एवं राऊ विधानसभा में मुराई मौर्य धर्मशाला, पिपल्यापाला पर रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।सभी स्थानों पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पाण्डे, मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, संदीप दुबे, प्रणव मंडल मोर्चा प्रदेश मंत्री शुभेन्द्र गौड़ तथा विधानसभा क्षेत्र कं्र 5 में विधायक महेन्द्र हार्डिया, विधानसभा क्षेत्र कं्र 3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय की विशेष उपस्थिति में राजेश उदावत, रोहित चौधरी, मयुरेश पिंगले, रवि पटवारी, शुभम गुप्ता, विवेक शर्मा, राज दीक्षित, धर्मेन्द्र यादव, अंकित परमार, राहुल राणे, शालिनी शर्मा, गौरव परिहार, राहुल वाधवानी, वीरसिंह चौहान, सौगात मिश्रा, प्रमोद रघुवंशी, अजय अग्निहोत्री, प्रतीकसिंह बघेल, राहुल उपाध्याय, निक्की राय, लक्की पटेल, अजय राठौर, करणसिंह रघुंवशी, राम पटेल गुर्जर, प्रीतम यादव, शेख इमरान, विकास यादव, कोमल कौशल, आकाश सोलंकी, अभिषेक चौहान, राजकुमार मालवीय, राजा मुकाती, पप्पू सोनकर, केशव यादव, विक्की सोलंकी, अजय कुशवाह, आकाश यादव, रईस खान, बंटी चौहान, सलीमभाई, शुभम यादव, बाला यादव, अर्जुन यादव, रजत यादव, शुभम यादव, विक्की सोलंकी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया गया।

Exit mobile version