इंदौर : आज अन्तर्राष्ट्रीय टायगर दिवस के अवसर पर इन्दौर के चिडियाघर में आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की उपस्थित में नंदनकान जू उडिसा से लाये गये ब्लेक टायगर को दर्शकों को देखने हेतु पिंजरे से बाडे में छोडा गया। विदित हो कि, निगम प्रशासन द्वारा उड़िसा के नंदनकान जू से लगभग डेढ माह पूर्व ब्लेक और व्हाईट टायगर लाया गया था।
Indore News : पिंजरे से बाहर आते ही ब्लैक टाइगर ने मचाई धूम, देखें PHOTOS
