Site icon Ghamasan News

इंदौर आ रही विस्तारा के विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा

Domestic flights

इंदौर: सोमवार सुबह देवी अहिल्याबाई हवाईअड्‍डे पर खतरनाक हादसा होने से टल गया। दरअसल, दिल्ली से इंदौर की आने वाले एक निजी एयरलाइंस के विमान से एक पक्षी टकरा गया। वहीं पायलट को लगा कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। लेकिन बाद में पता चला कि विमान से पक्षी टकरा गया है।

हालांकि पायलट ने विमान को सकुशल इंदौर हवाईअड्‍डे पर लैंड कराया। बता दें फ्लाइट में करीब 100 यात्री थे लेकिन यह दुर्घटना होने से बच गई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि इंदौर में इस साल की शुरुआत में और पिछले साल भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से बर्ड हिटिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं को रोकने के लिए इंदौर हवाईअड्‍डा प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं।

Exit mobile version