Site icon Ghamasan News

लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, नगर पालिका इंजीनियर के घर पर की कार्यवाही

लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, नगर पालिका इंजीनियर के घर पर की कार्यवाही

इंदौर: धार में नगर पालिका पदस्थ इंजीनियर डी के जैन के भाई के घर पर लोकायुक्त की कार्यवाही जारी हैं। वहीं दस्तावेज के साथ-साथ नगदी एवं अन्य आभूषणों की जांच हो रही हैं। धार और इंदौर में एक साथ दो अलग-अलग टीमो ने सुबह-सुबह दबिश दी। बता दें डी. के. जैन का मूलघर धार में है, साथ ही वह धार में ही पदस्थ है। वह धार से पहले इंदौर के राउ में रह चुके है। लसुडिया इलाके में स्थित स्कीम नम्बर-78 में फिलहाल सर्चिंग की कार्यवाही जारी हैं और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने कार्यवाही की हैं।

Exit mobile version