Site icon Ghamasan News

नियम तोड़ने वाली बसों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, सात स्कूल बसों की फ़िटनेस की गई निरस्त

नियम तोड़ने वाली बसों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, सात स्कूल बसों की फ़िटनेस की गई निरस्त

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा स्कूल/कॉलेज के वाहनों की सतत चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन नहीं करने वाले बसों पर कार्रवाई की जा रही है। आज आरटीओ प्रदीप शर्मा और एआरटीओ अर्चना मिश्रा द्वारा टीम के साथ स्कूल बसों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान वाहन चालक और स्कूल प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के पालन के सख़्त निर्देश दिए। 7 बसों में कमियाँ पाये जाने पर उनके फिटनेस निरस्त किए गए। तीन बसों को परमिट नहीं होने तथा परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाये जाने पर जप्त किया गया। इसके साथ ही ओवरलोड संचालित हो रही दस बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उनसे 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

दो दिन पूर्व ही आरटीओ कार्यालय में सभी स्कूल/ कॉलेज के परिवहन प्रबंधकों की बैठक लेकर उन्हें नियमों का सख़्ती से पालन के निर्देश दिये गये थे। बताया गया कि चेकिंग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version