Site icon Ghamasan News

इंदौर एयरपोर्ट पर अमित शाह का रिश्तेदार बन कर VIP सुविधा लेना शख्स को पड़ा भारी

Indore Airport

इंदौर (Indore News) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रिश्तेदार बन कर एयरपोर्ट पर वीआइपी सुविधा लेने वाले एक व्यक्ति पर एरोड्रम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित सीआइएसएफ जवान मांगता था। टर्मिनल से वीआइपी सुविधाएं भी लेता था।

एरोड्रम थाना टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक टर्मिनल मैनेजर अमोल ठाकुर द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पुनित शाह नामक एक शख्स खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रिश्तेदार बताता है। इंदौर से मुंबई जाते वक्त वह तत्कालीन डायरेक्टर अर्यमा सान्याल से वीआइपी सुविधा लेता था।

मामला खुफिया एजेंसियों तक पहुंचा तो पता चला पुनित गृहमंत्री का रिश्तेदार नहीं है। आइजी हरिनाराणाचारी मिश्र ने पुलिस मुख्यालय में बात की और आरोपित पर केस दर्ज करवा दिया। जानकारी मिली है कि पुनित मुंबई का बड़ा कारोबारी है

Exit mobile version