Site icon Ghamasan News

‘वेलेंटाइन डे’ से पहले इंदौर में आई गुलाबों की बहार, प्रदर्शनी में 3 हजार से ज्यादा किस्मों का होगा दीदार

'वेलेंटाइन डे' से पहले इंदौर में आई गुलाबों की बहार, प्रदर्शनी में 3 हजार से ज्यादा किस्मों का होगा दीदार

Indore rose exhibition : गुलाब प्रेमियों के लिए आज हम एक बेहद रोचक खबर लेकर आये है, जिसको पढ़कर आपका दिल ख़ुशी से झूम उठेगा। वैसे तो आपने गुलाब कई तरह की किस्मों के देखे ही होंगे परन्तु आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको गुलाब की लगभग 3 हजार से ज्यादा किस्में दिखाई देंगी। ये गुलाब आपको कही और नहीं बल्कि आपके अपने शहर इंदौर में ही नजर आएंगे।

जी हां, अब आपको बता दे कि इंदौर शहर में स्थित गांधी हाल में जल्द ही गुलाबों की महक मिलने वाली है, जिसको देखते ही आपका दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा। दरअसल, गांधी हाल में मालवा रोज सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाली दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी इस साल 3 फ़रवरी-4 फरवरी को गांधी हाल में आयोजित होने जा रही है। कल लगने वाले इस गुलाब के मेले में आपको 50-100 नहीं बल्कि 3000 से भी ज्यादा गुलाबों की किस्में देखने को मिलेगी, जो आपकी आँखों और दिल को खुश कर देंगे।

गुलाबों की प्रदर्शनी का ये होगा चार्ज

दो दिनी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए टिकट लेना होगा, जिसके रेट तय कर दिए गए है। बता दे कि 3 फरवरी को शाम 4 बजे से शुरू होने वाली ये प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़े व्यक्तियों के लिए 20 रुपए वहीं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए
10 रुपए का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है।

इन शहरों से लाए जाएंगे गुलाब

बताया जा रहा है कि इंदौर में लगने वाले इस गुलाब के मेले में पुणे, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, देवास और पीथमपुर सहित कई अलग-अलग शहरों से गुलाबों को लाया जाएगा, जो इस मेले की खूबसूरती को बढ़ाएंगे. वहीं 40 प्रविष्टियों के साथ आयोजित गुलाब उद्यान स्पर्धा में 15 घरेलू और 25 संस्थागत उद्यानों के फूलों का प्रदर्शन भी होगा।

Exit mobile version