Indore News : कोरोना के मद्देनजर राजवाड़ा पर ध्वजारोहण करने पर रोक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 14, 2021

इंदौर (Indore News) : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री पवन जैन ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में कोविड प्रोटोकाल के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक उपाय लागू हैं। राजबाड़ा के आस पास किसी भी तरह का भीड़ भरा आयोजन एवं रैली इत्यादि पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

कतिपय व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया में ध्वजारोहण के लिए राजबाड़ा पहुँचने की अपील जारी की गई है ऐसा करना पूरी तरह प्रतिबंधित है एवं क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री जैन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन हुआ तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि कोविड प्रोटोकाल का ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाए।