Site icon Ghamasan News

अश्वनी कुमार का नया पदभार, रेलवे रतलाम मंडल के 54वें प्रबंधक के रूप में किए गए नियुक्त

अश्वनी कुमार का नया पदभार, रेलवे रतलाम मंडल के 54वें प्रबंधक के रूप में किए गए नियुक्त

अश्वनी कुमार ने बुधवार को पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के 54वें मंडल रेल प्रबंधक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। कुमार भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1996 बैच के अनुभवी अधिकारी हैं।

उनकी पहली नियुक्ति पूर्व रेलवे में हुई थी। इसके बाद, उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे में परिचालन, वाणिज्य, विजिलेंस और संरक्षा विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा, वह दिल्ली मेट्रो और क्रिस (सीआरआईएस) में महाप्रबंधक के पद पर भी रह चुके हैं।

आईआईटी दिल्ली और MIT से कुमार ने प्राप्त की शिक्षा

कुमार ने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है, इसके अतिरिक्त उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT, USA) से अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है।

रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, कुमार पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री प्रबंधन) के पद पर तैनात थे। पदभार ग्रहण करने के बाद, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Exit mobile version