Site icon Ghamasan News

सहकारिता विभाग के दलाल अफसरों को बचाने के लिए कर रहे हैं भागदौड़

सहकारिता विभाग के दलाल अफसरों को बचाने के लिए कर रहे हैं भागदौड़

अर्जुन राठौर

इंदौर के सहकारिता विभाग में इन दिनों जबरदस्त भगदड़ मची हुई है इसकी वजह यह है कि सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया ने तय कर लिया है कि इंदौर के सहकारिता विभाग का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया जाए यही नहीं यहां पर सालों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाकर यहां मौजूद माफिया को पूरी तरह से तोड़ने की बात भी मंत्री जी कह चुके हैं ।

अभी तक 11 से अधिक ऑडिटर्स तथा अन्य अधिकारी मंत्री जी के निशाने पर आ चुके हैं याने उनका तबादला हो चुका है अब बचे हुए ऑडिटर तथा अधिकारी और कर्मचारी अपने आकाओं यानी सहकारिता विभाग के दलालों के पास पहुंच रहे हैं कि किसी भी तरह से मंत्री जी के कोप से उन्हें बचा लिया जाए देखने वाली बात यह है कि अभी तक तो किसी भी अधिकारी तथा निरीक्षक को अभयदान नहीं मिला है लेकिन सहकारिता विभाग में माफिया चलाने वाले इस बात का दावा कर रहे हैं की यह मुहिम थोड़े दिनों में ठंडी हो जाएगी ।

वे उस दिन को भी कोस रहे हैं जब यहां का एक ऑडिटर लोकायुक्त के हाथों रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था इधर भारतीय जनता पार्टी के नेता भी सहकारिता विभाग के कर्मचारियों तथा ऑडिटर को बचाने में कोई बड़ी भूमिका अदा नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में संभावना इसी बात की है कि मंत्री जी यहां पर पूरी तरह से ऑपरेशन क्लीन चलाने में कामयाब हो जाएंगे ।

Exit mobile version