Site icon Ghamasan News

जारी है संकल्प की उड़ान, फिर ऑक्सीजन टैंकर लेकर उड़ा सेना का विमान

जारी है संकल्प की उड़ान, फिर ऑक्सीजन टैंकर लेकर उड़ा सेना का विमान

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और रक्षा मंत्रालय के समन्वय से मध्य प्रदेश में आक्सीजन की त्वरित आपूर्ति का सिलसिला जारी है। आज भी इंदौर एयरपोर्ट में भारतीय वायु सेना का विमान सी सेवेनटीन आया। यह विमान हिंडन एयर पोर्ट से दोपहर बाद साढ़े 3 बजे आया और इंदौर से आक्सीजन के 2 ख़ाली टैंकर लेकर लगभग पाँच बजे उड़ान भरी। इन दोनों आक्सीजन टेंकर की क्षमता क्रमशः 16 और 30 टन है। आज लगातार सातवाँ दिन था जब भारतीय वायुसेना का विमान एयरपोर्ट इंदौर पहुँचा था।

उल्लेखनीय है कि पहली बार 24 अप्रैल को सी17 एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुआ। 25 अप्रैल को दोपहर 2.40 बजे और शाम 6 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से 1-1 खाली बड़े ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। तत्पश्चात वायु सेना के विमान द्वारा रात्रि 8:30 बजे फिर से दो और खाली छोटे ऑक्सीजन टैंकर जामनगर भेजे गए।इसी तरह 26 अप्रैल को 20 मेट्रिक टन क्षमता का एक ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर के लिए एयरलिफ़्ट किया गया। 27 अप्रैल को विमान सी 17 ने दो ऑक्सीजन टैंकर को लेकर शाम साढ़े छह बजे इंदौर से जामनगर के लिए उड़ान भरी। वायु मार्ग से टैंकर भेजकर राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश मे कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है।

Exit mobile version