इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और रक्षा मंत्रालय के समन्वय से मध्य प्रदेश में आक्सीजन की त्वरित आपूर्ति का सिलसिला जारी है। आज भी इंदौर एयरपोर्ट में भारतीय वायु सेना का विमान सी सेवेनटीन आया। यह विमान हिंडन एयर पोर्ट से दोपहर बाद साढ़े 3 बजे आया और इंदौर से आक्सीजन के 2 ख़ाली टैंकर लेकर लगभग पाँच बजे उड़ान भरी। इन दोनों आक्सीजन टेंकर की क्षमता क्रमशः 16 और 30 टन है। आज लगातार सातवाँ दिन था जब भारतीय वायुसेना का विमान एयरपोर्ट इंदौर पहुँचा था।
उल्लेखनीय है कि पहली बार 24 अप्रैल को सी17 एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुआ। 25 अप्रैल को दोपहर 2.40 बजे और शाम 6 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से 1-1 खाली बड़े ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। तत्पश्चात वायु सेना के विमान द्वारा रात्रि 8:30 बजे फिर से दो और खाली छोटे ऑक्सीजन टैंकर जामनगर भेजे गए।