Site icon Ghamasan News

गलत ड्राइंग की स्वीकृति देने पर आर्किटेक्ट का लाइसेंस स्थगित

गलत ड्राइंग की स्वीकृति देने पर आर्किटेक्ट का लाइसेंस स्थगित

इंदौर दिनांक 23 अगस्त 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जीरो लेयर का दुरूपयोग करने के साथ ही एफएआर व नॉन एफएआर एरीया के बीच में गलत ड्राईंग बनाकर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने पर आर्किटेक्ट लायसेंस को स्थगित करने के मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे को निर्देश दिये गये थे, जिसके तहत आर्किटेक्ट बसंतकुमार सोनी 702 बी ग्रीनवेली इंदौर का लायसेंस 6 माह तक स्थगित किया गया।

मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे ने बताया कि आर्किटेक्ट बसंतकुमार सोनी 702 बी ग्रीनवेली द्वारा जीरो लेयर का दुरूपयोग करने के साथ ही एफएआर व नॉन एफएआर एरीया के बीच में गलत ड्राईंग बनाकर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने पर भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा आर्किटेक्ट बसंतकुमार सोनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के पश्चात भी आर्किटेक्ट बसंतकुमार सोनी द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत नही किया गया और ना ही आज दिनांक तक कोई जवाब प्रस्तुत किया गया।

इसके साथ ही कारण बताओ सूचना पत्र व ई मेल के साथ ही वॉटसअप पर भी सूचना पत्र भेजा गया। इसके बाद भी जवाब प्रस्तुत नही करने पर आर्किटेक्ट बसंतकुमार सोनी का लायसेंस क्रमांक 114 दिनांक 14 मार्च 2019 को 6 माह के लिये स्थगित किया गया।

Exit mobile version