Site icon Ghamasan News

भू – माफिया विजय राठी की अग्रिम ज़मानत ख़ारिज

भू - माफिया विजय राठी की अग्रिम ज़मानत ख़ारिज

इंदौर । फ़र्ज़ी साइन से धोखाधड़ी करने के मामले में फ़रार भू – माफिया विजय राठी की अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी न्यायालय ने ख़ारिज कर दी। ज़मानत आवेदन पर प्रार्थी नीलेश मालपानी द्वारा ये कहकर आपत्ति प्रस्तुत की गयी कि विजय राठी द्वारा कई जगह मेरे और मेरे भाई के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर किये हैं। ज़मीन हड़पकर अपनी ही कम्पनी में बेच कर फ़र्ज़ीवाडा किया गया है और इस प्रकरण में करण गृह निर्माण के अन्य संचालकों के और रामकुवर बिल्डर प्राईवेट लिमिटेड की डाईरेक्टर नम्रता राठी एवं अन्य के भी नाम एफ़आईआर में शामिल होना है। थाना लसुड़ीया ने भी यह कहते हुए आपत्ति ली कि प्रकरण में आरोपी से दस्तावेज जप्त करना है कोर्ट ने आपत्ति कर्ता के तर्कों से सहमत होते हुए ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज कर दी।

Exit mobile version