Site icon Ghamasan News

आबकारी अमले द्वारा शराब तस्कर के विरूद्ध एक और प्रभावी कार्रवाई

आबकारी अमले द्वारा शराब तस्कर के विरूद्ध एक और प्रभावी कार्रवाई

इंदौर : इंदौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

इसी सिलसिले में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा कंट्रोलर राजीव मुदगल, उड़नदस्ता प्रभारी अनिल माथुर एवं सहायक आबकारी अधिकारी राजकुमार निगम के नेतृत्व में सूचना मिलने के आधार कार्यवाही करते हुए निपानिया मेन रोड पर सिक्का कालेज के समीप घेराबंदी कर एक होन्डा एक्टिवा को पकड़ा गया।

वाहन से दो थैलों मे 74 बोतल देशी मदिरा प्लेन कुल 55.5 बल्क लीटर शराब जप्त की गई। मौके से आदतन शराब तस्कर मनोज मंडवाल पिता रामचन्द्र निवासी अमृत पैलेस कालोनी निपानिया को गिरफ्तार प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 74 हजार रुपए है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Exit mobile version