Site icon Ghamasan News

तीन साल बाद फिर खुलेगा ‘आनंद मोहन माथुर’ सभागृह

तीन साल बाद फिर खुलेगा 'आनंद मोहन माथुर' सभागृह

इंदौरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसके अनुसार आपको बता दे कि बापट चौराहे पर स्थित आनंद मोहन माथुर सभागृह तीन सालों के बाद एक बार फिर खुलने जा रहा है। इसके खुलने की जानकारी सामने आते ही इंदौरियों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दे कि ‘आनंद मोहन माथुर’ सभागृह अब नवीनीकरण के बाद पुनः शुरू किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी माथुर साहब के 97वें वर्षगांठ पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सभागृह का उद्घाटन मंगलवार 23 जुलाई की शाम 6 बजे करेंगे।

गौरतलब है कि साल 2003 में माथुर साहब के योगदान से बना सभागृह साल 2020 अक्टूूबर में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में जलकर खाक होने के बाद बीते 3 साल से बंद था। इस खास अवसर पर शाम 7.30 बजे नाटक का मंचन भी होगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Exit mobile version