Site icon Ghamasan News

इंदौर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला अद्भुत नजारा, जयश्रीराम के जयघोष से गुंज उठा स्टेशन

इंदौर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला अद्भुत नजारा, जयश्रीराम के जयघोष से गुंज उठा स्टेशन

इंदौर: रविवार शाम को इंदौर रेलवे स्टेशन पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित 23 संगठनों के 1450 कार्यकर्ता और कारसेवक “आस्था स्पेशल ट्रेन” से अयोध्या के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर इन रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। वे भक्ति गीतों पर झूम रहे थे और जयश्रीराम के जयघोष से पूरा स्टेशन गुंज उठा।

जानकारी के लिए बता दें कि, यह ट्रेन 4 दिन की यात्रा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से व्यवस्थित की गई है। इसमें मालवा प्रांत के 28 जिलों के कार्यकर्ता शामिल हैं। ट्रेन उज्जैन, नागदा और रतलाम में रुकते हुए झांसी, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन 5 फरवरी को शाम 5:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। सभी कार्यकर्ताओं के लिए कारसेवक पुरम में रुकने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार और विश्व हिंदू परिषद द्वारा की गई है।

सभी दर्शनार्थी 6 फरवरी को सुबह 6 बजे नवनिर्मित राम मंदिर में मंगला आरती में शामिल होंगे। वे उसी ट्रेन से 6 फरवरी को शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेंगे। ट्रेन 7 फरवरी को शाम 4:30 बजे उज्जैन और 7:30 बजे तक इंदौर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता ढोल-मंजीरे बजाते हुए भजन-कीर्तन करेंगे।

Exit mobile version