Site icon Ghamasan News

Alert! इंदौर में बढ़े कोरोना के मरीज, 22 दिसंबर को मिले इतने संक्रमित

Corona

Corona

Indore News : इंदौर में लगातार कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ने लग गए है। दरअसल, 22 दिसंबर के दिन इंदौर में 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है वहीं इनमें से 2 रिपीट पॉजिटिव है। इसके अलावा 14 दिसंबर को करीब 13 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में अभी तक करीब 5 लोग स्वस्थ हो कर घर गए तो वहीं 91 मौजूदा पॉजिटिव है। बताया जा रहा है कि दिसंबर के महीने में अब तक 152 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

वहीं टीकाकरण की बात करें तो इंदौर में 22 दिसंबर के दिन 19,788 लोगों को टिका लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर जिला अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने बताया है कि इंदौर जिले में अब तक कोरोना से लगभग 2,000 मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जा चुकी हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक तो इंदौर जिले में अब तक कोरोना से 1,394 की मृत्यु हुई है। जिसमें कल हुई मौत भी शामिल हैं।

 

Exit mobile version