Site icon Ghamasan News

मक्का फसल के लिए सलाह, कीट व्याधि में करें उपचार

मक्का फसल के लिए सलाह, कीट व्याधि में करें उपचार

भोपाल : कृषि विभाग ने मक्का फसल में कीट व्याधि निदान के लिए किसानों को महत्वपूर्ण सलाह दी है। मक्का उत्पादक किसानों को सलाह देते हुए बताया गया है कि मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म कीट के प्रकोप की आशंका रहती है। कृषक मक्का की फसल का अवलोकन करें, यदि पत्तियों पर कटे-फटे गोल से आयताकार आकार के छिद्र बने दिखाई देते है तो नियंत्रण हेतु 5 प्रतिशत नीम बीज कर्नल सत या एजाडिरेक्टीन 1500 पी.पी.एम. का 5 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें।

जिन खेतों मे संक्रमण 10 प्रतिशत से अधिक होता है तो बडे लार्वा के लिए अनुशांसित रासायनिक कीटनाशकों का छिडकाव करना चाहिए। जिसमें स्पाईनटोरम की 11.7 प्रतिशत एस. सी. 0.5 मि.ली. या क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोएल 18.5 एस. सी. 0.4 मि.ली. या थियोमेथोक्जाम 12.6 प्रतिशत लेम्बडा साइहेलोथ्रीन 9.5 प्रतिशत जेड.सी. का 0.25 मि.ली. या इमामेक्टिन बेन्जोएट 5 प्रतिशत एस. जी. का 0.6 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें।

Exit mobile version