Site icon Ghamasan News

इंदौर में अभिनेता सुनील शेट्टी ने लगाया ‘एक पेड़ मां के नाम’

इंदौर में अभिनेता सुनील शेट्टी ने लगाया 'एक पेड़ मां के नाम'

Indore News : मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर का वृहद पौधरोपण अभियान अब जन आंदोलन बन गया है। अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि इस आंदोलन में इंदौर के मेरे परिवार जनों के साथ नामचीन हस्तियों की भी सहभागिता हो रही है।

उक्त उद्गार मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्रीकैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को बीएसएफ परिसर में पौधरोपण के पश्चात व्यक्त किए। इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय के साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भागीदारी करते हुए बीएसएफ परिसर में पौधरोपण किया।

गौरतलब है कि इंदौर में एक हफ्ते में 51 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत हर दिन बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राजेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में जवानों एवं आमजन की उपस्थिति रही।

Exit mobile version