Site icon Ghamasan News

वन परिक्षेत्र महू की बीट बडगोंदा में मृत मिला तेन्दुआ,शरीर पर मिले कई गंभीर घाव

वन परिक्षेत्र महू की बीट बडगोंदा में मृत मिला तेन्दुआ,शरीर पर मिले कई गंभीर घाव

इंदौर। वन परिक्षेत्र महू की बीट बडगोंदा में आज एक तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया। वन विभाग की टीम द्वारा तेन्दुए के शव का नियमानुसार पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया गया।

वन मंडलाधिकारी वन मंडल इंदौर ने बताया कि परिक्षेत्र सहायक बडगोंदा को आज 27 सितम्बर को लगभग प्रातः 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि वन परिक्षेत्र महू की बीट बडगोंदा के कक्ष क्रमांक 69 में एक तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया है। इस पर वन परिक्षेत्राधिकारी महू एवं स्टाफ मौका स्थल पर उपस्थित हुए। मौके पर आसपास वारदात एवं हादसे के सबूत की छानबीन की गई तथा तलाशी ली गई, परन्तु मौके पर कुछ नहीं मिला। तेन्दूए के शरीर पर किसी भी प्रकार की क्षति नही पाई गयी। मौके पर फोटोग्राफ्स लिये गये तथा वीडियो भी तैयार किया गया।

मृत तेन्दुए के शव का नियमानुसार पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक पशु चिकित्सालय डॉ. अम्बेडकर नगर, महू द्वारा वन अमले की उपस्थिति में किया गया। पोस्टमार्टम उपरांत मृत तेन्दूए को बडगोंदा के कक्ष क्रमांक 71 के वनक्षेत्र में नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत तेन्दूए का दाह संस्कार किया गया तथा तेन्दुए के समस्त अंग जलने तक सभी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Exit mobile version