Site icon Ghamasan News

Indore : MR -5 बनाने में 56 करोड़ का आएगा खर्च, नगर निगम अभी तक नहीं लगा पाया हिसाब

indore news

इंदौर(Indore): लक्ष्मीबाई मंडी से सुपर कॉरिडोर(Super Corridor) को जोड़ने वाली एम आर 5 रोड बनाने के लिए लगभग 56 करोड का खर्च आएगा। इसमें से कितना पैसा वहां के लोगों को देना पड़ेगा इसका हिसाब अभी तक नगर निगम नहीं लगा पाया है।

Read More : Indore: डीसीपी ने “यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ द वीक” के लिए प्रबंधन मित्रों को किया सम्मानित

बीस साल से यह सड़क बनाने के लिए बात चल रही है। जिसे मेजर रोड पांच के नाम से मास्टर प्लान में बताया गया है। नया मास्टर प्लान आने वाला है, लेकिन पुराने मास्टर प्लान में जो सड़क बनना थी। वह अभी तक नहीं बन पाई। सड़क की चौड़ाई एक सौ पचास फीट बताई जा रही है। उस हिसाब से कई लोगों के मकान और दुकान में भी तोड़ना पड़ेंगे। जिनके मकान और प्लाट रोड पर हैं, उनसे बेटरमेंट शुल्क भी लिया जाएगा। उस आधार पर कितना शुल्क लिया जाएगा इसका भी कोई हिसाब नहीं लग पाया है।

Read More : Indore: आईडीए के 160 करोड़ के प्लाट हफ्ते भर में बीके

नगर निगम के अफसरों ने टाउन कंट्री प्लानिंग से एक बार फिर डिटेल जानकारी बुलवाई है, ताकि पता चल सके कि वहां पर बने मकानों को निर्माण की कितनी मंजूरी दे रखी थी। वहां से रिपोर्ट आने के बाद अगले महीने सभी मकान वालों को नोटिस दिए जाएंगे। उसके बाद सड़क बनाने के लिए कितना पैसा देना होगा, उसके लिए अलग से नोटिस जारी होगा। वैसे उम्मीद है कि पचास फीसदी पैसा लोगों से वसूला जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि लोगों से पैसा साल भर की किस्त में भी लिया जा सकता

Exit mobile version