Site icon Ghamasan News

Indore News : बैंक में डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाश गिरफ्तार

Indore News : बैंक में डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाश गिरफ्तार

इंदौर (Indore News) : शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूडिया द्वारा सशस्त्र हथियारों से लैस बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

थाना क्षेत्रों में बदमाशों व संदिग्ध असामाजिक तत्व के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी लसुडिया इन्द्रमणि पटेल व्दारा टीमों को लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिलीं कि, कुछ बदमाश खाली मैदन मे बैठकर न्यू लोहा मण्डी मोयरा सरिया के सामने स्थित यूनियन बैंक मे डाका डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा दो पार्टीयो को रवाना किया पार्टीयो द्वारा बदमाशो को घेरा बंदी करते एक पार्टी पिंक सिटी की तरफ व दूसरी पार्टी राहुल गांधी नगर की तरफ से दबिश दी तो बदमाश घेरा बंदी से भागने का प्रयास करने लगे लेकिन घेरा बंदी से बदमाश पकडाये गये । उनि अरुण मलिक की पार्टी से दो बदमाश हथियार सहित एव उनि संजय विश्नोई पार्टी द्वारा तीन बदमाश पकडा।

बदमाशो के पृथक – पृथक नाम पता पूछते अपना नाम 1.आशीष उर्फ सन्नी उर्फ उल्टी पिता शक्ति रावत उम्र 32 साल नि. स्कीम नं.78 इन्दौर 2.दीपक उर्फ भैय्यू उर्फ टट्टी पिता राम सिह ठाकुर उम्र 24 साल नि. स्कीम नं.78 इन्दौर 3.दीपक उर्फ जट्टू पिता सुमन सिंह राजपूत उम्र 21 साल नि. स्कीम नं. 78 इन्दौर 4.बटुक पिता राजू एन्थोनी उम्र 19 साल नि. चद्दर का मकान न्यू लोहा मण्डी देवास नाका इन्दौर 5.कमल पिता गजराज खीची उम्र 19 साल नि. 10/14 राहुल गांधी नगर इन्दौर बताये। जिनसे पूछताछ पर न्यू लोहा मण्डी मोयरा सरिया के सामने स्थित यूनियन बैंक मे डाका लडाने की योजना बनाने का जुर्म स्वीकर किया। आरोपीयान के कब्जे से तलवार , फालिया , सब्बल , स्प्रिंगदार चाकू आदि जप्त किये गये। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में तथा उनकी अपराधिक रिकार्डों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

उक्त उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री इंद्रमणि पटेल और उनकी टीम के उनि अरूण मलिक , उनि संजय विश्नोई , प्रआर देवेन्द्र यादव ,प्रआर विजेन्द्र बघेल, आर अजय प्रजापति , आर धनराज बघेल , आर दिनेश जरिया एवं आर नरेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।

Exit mobile version