Site icon Ghamasan News

45 से ज्यादा उम्र वालों ने वेक्सिन नहीं लगवाई तो सरकारी कार्यालयों में प्रवेश नहीं मिलेगा : कलेक्टर

45 से ज्यादा उम्र वालों ने वेक्सिन नहीं लगवाई तो सरकारी कार्यालयों में प्रवेश नहीं मिलेगा : कलेक्टर

कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि 15 अप्रैल के बाद मंडी, नगर निगम, आईडीए, कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय दफ्तरों में 45 से ज्यादा उम्र वालों को तभी प्रवेश मिलेगा जब वे वेक्सिन का सर्टिफिकेट या फोटो दिखा सकेंगे। यह फोटो उन्हें अपने मोबाइल में रखना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि लोग वैक्सिन लगवाने से पीछे हट रहे हैं।

साथ ही  मास्क के लिए रोकोटोको अभियान चला रही निगम की टीम के साथ बदतमीजी की तो दर्ज होगी एफआईआर
कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई के लिए मैंने निर्देश दिए हैं। जो व्यक्ति निगम या पुलिस की टीम के साथ बदतमीजी करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाएगा।

Exit mobile version