Site icon Ghamasan News

लोक अदालत के तहत रात्रि 9 बजे तक 33 करोड़ राजस्व हुआ प्राप्त

लोक अदालत के तहत रात्रि 9 बजे तक 33 करोड़ राजस्व हुआ प्राप्त

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव और राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने ने बताया कि निर्देशानुसार इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत में निगम के समस्त जोनल कार्यालय एवं निगम मुख्यालय पर करदाताओं की भीड़ रही और शहर विकास में नागरिकों द्वारा हमेशा की तरह निगम में राजस्व जमा कराया गया शहर के जागरूक करदाताओं द्वारा रात 9:00 बजे तक नेशनल लोक अदालत में दी जा रही सरचार्ज की छूट का लाभ प्राप्त करते हुए लगभाग 33 करोड़ से अधिक की आय प्राप्त हुई।

विदित हो कि शासन निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत के तहत बकायादारों द्वारा सरचार्ज में दी जा रही छूट का लाभ उठाते हुए बकाया करो का भुगतान किया गया, साथ ही निगम के कैश काउंटर अंतिम करदाताओं के लिए देर रात्रि तक खुले रहेंगे, इसके साथ ही कर भुगतान की पोस्टिंग होना भी अभी शेष है जिसके परिणाम स्वरूप राजस्व की आय और अधिक बढ़ने की संभावना है।

Exit mobile version