Indore Vaccination : JSG लीजेंड टीकाकरण केंद्र पर अब तक 18,045 का टीकाकरण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 14, 2021

इंदौर (Indore Vaccination) : जैन सोशल ग्रुप लीजेंड के अध्यक्ष अखिलेश जैन गोपी अभय प्रशाल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय छजलानी ने बताया कि 13 अप्रैल से टीकाकरण अनवरत चालू है और अभी तक अठारह हजार से भी ज्यादा लोगो का टीकाकरन ANM उषा परमार द्वारा किया जा चुका है।Indore Vaccination : JSG लीजेंड टीकाकरण केंद्र पर अब तक 18,045 का टीकाकरणजब लोग टीकाकरण से डर रहे थे तब लोगो को जागरूक कर टिका लगाया गया ओर उपहार भी दिए गए अब केंद्र पर 500 वैक्सीन भी कम पड़ जाती है। ग्रुप के चार सदस्य रोज अपने समय पर टीकाकरण स्थल पहुच कर लोगो की मदद स्लॉट बुक ओर सर्टिफिकेट मैं करते है।Indore Vaccination : JSG लीजेंड टीकाकरण केंद्र पर अब तक 18,045 का टीकाकरणसंजय जैन , विपुल मालू , निखिल शाह , निखिल गौड़ , नीलेश मांडोत , नीलेश वैद, प्रतीक जैन अमित चोधरी का सहयोग रहता है। आज टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।