Site icon Ghamasan News

इंदौर में आज 456 टीकाकरण केन्द्रों पर 30 हजार 969 लोगो को लगे कोविड के टीके

इंदौर में आज 456 टीकाकरण केन्द्रों पर 30 हजार 969 लोगो को लगे कोविड के टीके

इंदौर : कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। प्रतिदिन हजारों नागरिकों को कोविड के टीके लगाये जा रहे हैं। बुधवार को 30 हजार 969 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। आज इंदौर में कुल 456 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।

सर्वाधिक टीकाकरण 45 से 60 आयु वर्ग के नागरिकों का हुआ। आज 45 से 60 आयु वर्ग के 22 हजार 100 नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 160 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया।

इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 7 हजार 903 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 624 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया।

आज 66 हेल्थ केयर वर्करों तथा 116 फ्रंट लाइन वर्करों को टीके का द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह आज कुल 30 हजार 969 लोगों को टीके लगाये गये।

Exit mobile version