Site icon Ghamasan News

इंदौर : महापौर, सांसद, विधायक, निगम आयुक्त ने स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में लिया भाग

इंदौर : महापौर, सांसद, विधायक, निगम आयुक्त ने स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में लिया भाग

इंदौर दिनांक 09 सितंबर 2023। वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान गोगा जी के जन्मोत्सव के तहत आज समस्त सफाई मित्रों के अवकाश पर होने पर नगर निगम इंदौर एवं शहर के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान के लिए आज प्रातः 7:30 महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह, विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा राजवाड़ा से स्वच्छता जनभागीदारी अभियान की शुरुआत की गई एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर महापौर  पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त  हर्षिका सिंह एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा राजवाड़ा, शिव विलास पैलेस, गुरुद्वारा रोड, आड़ा बाजार गोपाल मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में झाड़ू लगाई गई एवं कचरे का संग्रहण भी किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद , रुपाली पेठारकर, अपर आयुक्त  सिद्धार्थ जैन , देवघर दरवाई,  महेश शर्मा एवं विभिन्न संगठनों की पदाधिकारी सफाई अभियान में सम्मिलित हुए।

 

 

 

सांसद शंकर लालवानी, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, एन जी ओ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी द्वारा द्वारा पलासिया चौराहा, एबी रोड, ग्रेटर कैलाश रोड एवं आसपास के क्षेत्र में, झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में सम्मिलित हुए।

सभापति  मुन्ना लाल यादव, रुपेश देवलिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पाटनीपुरा, एल आई जी, अटल द्वार क्षेत्र में सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र में झाड़ू लगाई गई।

इसी प्रकार पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला एवं महापौर परिषद सदस्य  निरंजन सिंह चौहान द्वारा प्रातः काल बड़ा गणपति, गणेशगंज, एमजी रोड, जिंसी चौराहा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में सम्मिलित हुए। विधायक महेंद्र हार्डिया,महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया द्वारा 56 दुकान संगठन के साथ 56 दुकान के आसपास क्षेत्र में सफाई की गई। पूर्व आइडिया अध्यक्ष मधु वर्मा अपर आयुक्त श्री अभय राजन गांवकर द्वारा भंवर कुवा क्षेत्र में सफाई की गई।

साथ ही शहर के समस्त 85 वार्डों में क्षेत्रीय वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ ही सामाजिक, धार्मिक, बैंकिंग, रहवासी, शिक्षण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में सम्मिलित हुए एवं क्षेत्र में सफाई भी की गई।

Exit mobile version