Site icon Ghamasan News

Indore: जल्द शुरू हो सकती है इंदौर से बैंकॉक की सीधी उड़ान, संभावनाएं तलाश रही एयरलाइंस

Indore: जल्द शुरू हो सकती है इंदौर से बैंकॉक की सीधी उड़ान, संभावनाएं तलाश रही एयरलाइंस

पहले इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट एयर इंडिया ने ही शुरू की थी। बाद में जिसे बदलकर शारजाह तक कर दिया गया। आपको बता दें की 15 दिसंबर से इंदौर से कोलकाता के लिए नई उड़ान शुरू हो रही है। इसके बाद दिल्ली के लिए भी उड़ान जल्द शुरू होने वाली है।

शारजाह के अलावा इंदौर को एक और इंटरनेशनल फ्लाइट मिलने की संभावनाएं सामने आ रही हैं। इंदौर और उज्जैन संभाग के लोगों के लिए इंदौर एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए फ्लाइट की सुविधाएँ शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। बता दें की मालवा निमाड़ से कई लोग शारजाह की उड़ान के लिए आते हैं। ऐसे में अनुमान ये भी लगाए जा रहे हैं की बैंकॉक के लिए भी इंदौर और उज्जैन से कई लोग सफर करेंगे।

इस पर सांसद शंकतर लालवानी ने कहा की दूसरे देशों के लिए भी इंदौर से उड़ान शुरू होनी चाहिए। वे इसके लिए लगातार अलग – अलग कंपनियों के संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने बताया की इंदौर से बैंकॉक के लिए उड़ान शुरू करने के लिए एयर इंडिया भी लगातार प्रयास कर रही है। छह माह पहले भी इस बारे में कंपनी के अधिकारीयों से चर्चा हुई थी।

Exit mobile version