Site icon Ghamasan News

Indore: इंदौर में बच्ची की हत्या मामले में सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित करने के दिए निर्देश

Indore: इंदौर में बच्ची की हत्या मामले में सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित करने के दिए निर्देश

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कल बेटी के साथ हुई जघन्य और ह्रदय विदारक घटना पर पुलिस अधिकारियों की आज सुबह आपात बैठक ली। भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पर हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। इंदौर के अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि इस जघन्य प्रकरण को चिन्हित अपराध में लेकर जल्द सुनवाई करें और रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए। अपराध के प्रमाण और सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध है। आरोपी को ऐसा कठोरतम दंड दिया जाए, जिससे बाकी लोगों में भी भय व्याप्त हो।

Also Read: Navratri Ghatasthapana Muhurat: 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मुख्यमंत्री को पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्काल पकड़ लिया गया था। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर पुलिस को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में अधिक सजग रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version