Site icon Ghamasan News

Indore: सस्ती घरेलू बिजली के लिए दी एक माह में 130 करोड़ की सब्सिडी

electricity

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मालवा-निमाड़ में राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को 30 दिन में 150 यूनिट बिजली की खपत होने पर प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रु. प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले बिल माह कंपनी क्षेत्र के 31 लाख 78 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेशानुसार पात्र घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट की दर से गृह ज्योति योजना के तहत प्राथमिकतापूर्वक बिजली प्रदाय की जा रही है। पिछले बिल माह में इंदौर जिले के सवा चार लाख से ज्यादा, उज्जैन, धार, जैसे अन्य बड़े जिले के सवा दो से ढाई लाख और अन्य जिलों के  डेढ़ से दो लाख उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट वाली सस्ती बिजली का लाभ मिला है। पिछले माह सस्ती बिजली को लेकर  मप्र शासन के आदेशानुसार कंपनी  ने 130 करोड़ की मदद दी है।

ALSO READ: Indore News: एक ही रात में 3 चोरियों को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार

प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि इस योजना में 30  दिन में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता पात्रता में आते हैं,  इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रु. प्रति यूनिट की दर से दी जाती है। शेष 50 यूनिट बिजली प्रचलित दर से उपलब्ध कराकर बिलिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 96 प्रतिशत उपभोक्ता और शहरी क्षेत्रों के  80 प्रतिशत तक उपभोक्ता 1 रु. प्रति यूनिट वाली इस योजना का पात्रतानुसार लाभ ले रहे हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ग्रीष्मकाल में इसके हितग्राहियों की संख्या खपत बढ़ने से कुछ कम हो जाती है, जबकि शीतकाल में घरेलू बिजली खपत अपेक्षाकृत घटने से योजना का लाभ लेने वालों संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है।

Exit mobile version