Site icon Ghamasan News

इंडिय अर्बन पार्टनशीप कार्यशाला का समापन, मास्टर प्लान से लेकर कही अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

इंडिय अर्बन पार्टनशीप कार्यशाला का समापन, मास्टर प्लान से लेकर कही अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

इंडिय अर्बन पार्टनशीप के अंतर्गत 5 दिवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें मास्टर प्लान से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई थी। इसका समापन गुरूवार को हो गया है। समापन के आखिरी दिन इंदौर विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा से लेकर सांसद शंकर लालवानी की मौजूदी में हुआ। इस दौरान लालवानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, कार्यशाला के निष्कर्ष आने वाले समय में हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगे।

विशेषज्ञों ने धन्यवाद देकर कही ये बात

इंडिय अर्बन पार्टनशीप कार्यशाला के अंतिम दिन इंदौर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि, संकल्प शक्ति के आगे कोई समस्या टिक नही सकती है। इसके बाद शहर की उत्थान समिति का धन्यवाद देते हुए इंदौर सुनियोजित करके सभी विशेषज्ञों का भी धन्यवाद किया और उनके भूमिका को सराहा है। इस दौरान सासंद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि, इस दौरान लालवानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, कार्यशाला के निष्कर्ष आने वाले समय में हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगे।

Also Read : Indore: रोजगार मेले के माध्यम से मिली 146 युवाओं को नौकरी, 7 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया हिस्सा

सांसद लालवानी सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्यशाला के दौरान सांसद शंकर लालवानी, इंदौर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी आर.पी. अहिरवार, इंदौर उघान समिति के अजित नारंग एवं सी.पी.ई.आर.डी के अनिल भण्डारी के साथ कई गणमान्यजन उपस्थिति रहें।

Exit mobile version