Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश में डरा रहे कोरोना के बढ़ते केस, भोपाल में दो नए मामले सामने आए

मध्यप्रदेश में डरा रहे कोरोना के बढ़ते केस, भोपाल में दो नए मामले सामने आए

Madhya Pradesh News : देश में एक बार फिर कोरोना के मामले डराते हुए नजर आ रहे हैं। रोजाना देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। धीरे-धीरे कोरोना का नया वेरिएंट अलग-अलग राज्यों में प्रवेश कर रहा है। बता दें कि, कोरोना के JN.1 वैरियंट तेजी से फैल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा लगातार लोगों से अपने सेहत का ख्याल रखने की अपील की जा रही है। कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री मध्यप्रदेश में भी हो चुकी है। आपको बता दें, इंदौर में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और मध्यप्रदेश अलर्ट पर है।

अब खबर आ रही है कि, राजधानी भोपाल में शनिवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले मिले हैं। बताया जा रहा है कि, कुल 26 टेस्ट रिजल्ट में से दो लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। आज आए मामलों के साथ भोपाल में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 हो गई है। कोरोना के JN.1 वैरियंट में लोगों की मौत भी हो रही है।

Exit mobile version