Site icon Ghamasan News

अगले 24 घंटो में प्रदेश के इन 10 जिलों में ओले के साथ बरसेंगे मेघा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 24 घंटो में प्रदेश के इन 10 जिलों में ओले के साथ बरसेंगे मेघा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में होली के पहले मौसम एक बार करवट बदल रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बीते मंगलवार के दिन छिंदवाड़ा, मुलताईडिंडौरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। वाही उधवहीं दूसरी तरफ इंदौर और इसके आसपास के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने की वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में करीब 6 दिन से मौसम खराब चल रहा है।

एमपी में यहां हुई जबरदस्त बारिश

मौसम विभाग के नियमानुसार बीते मंगलवार के दिन सिंगरौली में ओलावृष्टि तेज बारिश हुई भी हुई। वहीं आज बुधवार के दिन इन जिलों में जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को प्रदेश के बालाघाट, अनूपपुर, मंडला, शहडोल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, उमरिया, रीवा, बैतूल, सिवनी में हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई है। साथ ही कहीं पर ओले भी गिरे है। इसके साथ मुलताई में मंगलवार को भी तेज बारिश का दौर लगातार जारी रहा। ऐसे में प्रदेश में मौसम के बार-बार बदलने के बीच विभाग ने जबलपुर और नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। हवा की तेज गति अनुमानित 30 से 60km प्रति घंटा तक रहने का अनुमान लगाया गया है।

Exit mobile version