Site icon Ghamasan News

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Today : प्रदेश में एक बार फिर से नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। मानसून पर विराम के फलस्वरूप 5-6 सितंबर तक भारी वृष्टि के संकेत जताए गए है, हालांकि लोकल सिस्टम के चलते मेघों के डेरा डाले रहने के साथ ही छिटपुट स्थानों पर हल्की फुल्की बौछारें पड़ सकती हैं। आपको बता दे कि अब तक प्रदेश में साधारण से 8% कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं अबतक औसत 26 इंच वर्षा हो चुकी है।

आज इन जिलों में वृष्टि और बिजली का अंदेशा

 

मौसम विभाग के अनुरूप, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में कहीं कहीं छिटपुट स्थानों पर आंधी तूफ़ान और आकाशीय बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं मामूली फुहारें पड़ने का अंदेशा जताया गया है। भोपाल, इंदौर,जबलपुर में भी आज शनिवार को सामान्य वर्षा का दृश्य देखने को मिल सकता है। वही अन्य जिलों में 5 से 6 सितंबर तक मौसम सुहावना बना रहेगा। एक-दो दिन में ट्रफ रेखा हिमालय की ओर चली जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप मध्य भारत के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वर्षाऋतु में लगा विराम जल्द ही समाप्त होने वाला हैं।

ग्वालियर-चंबल में भी भारी बारिश के संकेत

हालांकि मौसम विभाग ने श्योपुर कलां, उमरिया, पन्ना, सतना, अनूपपुर, सीधी, शहडोल, डिंडोरी, दमोह और छतरपुर में मध्यम से तूफानी वर्षा के आगमन का अनुमान जताया है। मुरैना, भिण्ड, राजगढ, हरदा, नीमच, देवास, सिवनी, मंदसौर, रायसेन, सीहोर, मंडला, बालाधाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज चमक की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे के बीच ग्वालियर संभाग में मामूली से भारी और चंबल संभाग में सामान्य से जोरदार बरसात की चेतावनी जारी कर दी गई है।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

Exit mobile version