Site icon Ghamasan News

लाडली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कहा – ‘नहीं देख सकता हूं मैं तुझे रोते हुए’

लाडली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कहा - 'नहीं देख सकता हूं मैं तुझे रोते हुए'

Ladli Behna Sammelan: रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की करोड़ों बहनों को बड़ा तोहफा दिया गया है। इतना ही नहीं इसके साथ उन्होंने कई बड़े ऐलान भी किए हैं, जानकारी के लिए बता दें कि, आज भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसका प्रदेश भर की लाखों बहाने शामिल हुई थी।

इस दौरान मंच पर सीएम शिवराज का अलग ही अंदाज देखने को मिला। आयोजन में मुख्यमंत्री बहनों को संबोधित करते हुए नजर आए नहीं कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने बहनों के पर धुलाकर और उनका पूजन करते हुए की। रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा खजाना खोला है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं।

मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाई और बहन का रिश्ता बहुत पवित्र होता है। सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने बहनों के खाते में ₹250 भी ट्रांसफर किया और सभी से कहा कि सभी बहने रक्षाबंधन का त्योहार खुशहाली के साथ में मनाए इतने नहीं उन्होंने इस दौरान वैकेंसी में 35% आरक्षण महिलाओं को देने का ऐलान किया है।

संबोधन के दौरान सीएम ने बहनों के लिए गाना ‘ये राखी बंधन है ऐसा’ भी गाया। उन्होंने कहा कि मैंने आज भी अपनी बहनों के पैर धोकर उस पानी को अपने माथे से लगाया. मां, बहन और बेटी, वंदनीय और पूजनीय है। उनका आदर, मान और सम्मान, मानवता का धर्म है। उनकी जिन्दगी में कोई दुःख न रहे और अगर कोई संकट आए तो भाई उनकी रक्षा के लिए खड़ा रहे।

आगे उन्होंने बहनों को लेकर कहा, ‘नहीं देख सकता है मैं तुझे रोते हुए’ गाना भी गया। उन्होंने कहा कि बहनों की जिन्दगी का दुःख और तकलीफ मिटाना मेरी जिन्दगी का लक्ष्य है। शायद इसीलिए मुझे भगवान ने चौथी बार सीएम बनाया है।

Exit mobile version