Site icon Ghamasan News

एसपी ऑफिस में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

एसपी ऑफिस में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

सीहोर : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के सीहोर से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सीहोर जिला एसपी ऑफिस में आज दोपहर भयानक आग लग गई। आग की शुरुआत ऑफिस की ऊपरी मंजिल से हुई और देखते ही देखते फैल गई।

बताया जा रहा है कि, इस हादसे में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने से आसपास के इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

फिलहाल, दमकल की टीमें आग पर पूरी तरह से काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। आग से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं हो सका है। यह हादसा सीहोर प्रशासन के लिए एक बड़ा झटका है। महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने से कई सरकारी कार्यों में बाधा आने की संभावना है।

Exit mobile version