Site icon Ghamasan News

भीषण सड़क हादसा : सलकनपुर से लौटते समय कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 9 घायल

भीषण सड़क हादसा : सलकनपुर से लौटते समय कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 9 घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। हादसा भोपाल से सलकनपुर जाते समय भैरव घाटी पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल का रहने वाला एक परिवार अपने बच्चे का मुंडन कराने सलकनपुर जा रहा था।

सलकनपुर से लौटते समय उनकी टवेरा कार भैरव घाटी पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस जांच कर रही है:

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही ड्राइविंग हादसे का कारण हो सकती है। पुलिस मृतकों की पहचान करने और घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

रेहटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नंदराम मरावी के अनुसार भोपाल से 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर पांच माह के बच्चे का मुंडन करने के लिए मां बिजासन देवी धाम सलकनपुर आए थे। शुक्रवार की शाम को लगभग 6:15 बजे टवेरा वाहन जब पहाड़ से सड़क से नीचे उतर रहा था, तभी भैरव घाटी के पास में डिवाइडर की दीवार से टवेरा टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 9 लोग गंभीर घायल है।

 

Exit mobile version