Site icon Ghamasan News

संस्कार कॉलेज में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह, विद्यार्थियों द्वारा किया गया आयोजन

संस्कार कॉलेज में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह, विद्यार्थियों द्वारा किया गया आयोजन

बेटमा। संस्कार कॉलेज बेटमा में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक श्री शिवम खण्डेलवाल थे। प्राचार्य डॉ.शैलेन्द्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का सम्मान हमारा कर्तव्य है । जिसने पीढियां तैयार की उसको सम्मानित करके हम अपना फर्ज पूरा करते है । विद्यार्थी आज के दिन प्रेरणा ले कि वो सदमार्ग पर बढ़कर उन्नति की ऊंचाई को प्राप्त करेंगे।

महाविद्यालय के उप प्राचार्य एवं राष्ट्रीय कवि डॉ.श्याम सुन्दर पलोड ने कहा कि हम शिक्षकों का आदर करके अपना ज्ञान कोष बढ़ाने का पथ स्वीकार करते हैं । शिक्षक ही युग निर्माता है , शिक्षक ही भाग्य विधाता है । शिक्षक रक्षक है समाज का अज्ञान के विरुद्ध युद्ध में…शिक्षक संरक्षक है शिक्षार्थियों का अंतर सिखलाता अशुद्ध और शुद्ध में….शिक्षक की महत्ता आदि और अनन्त काल से वर्तमान काल तक है । हम सारे शिक्षकों के चरणों में नमन करते हुए उनके ज्ञान की लौ हमें प्रकाशित करती रहे ऐसी कामना करते हैं ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो.शरद सिकरवार , प्रो.अभिषेक परमार , प्रो.अर्कराज मनन , प्रो.दिव्या जायसवाल , प्रो.निशा चौधरी का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर छात्रा महक चौहान ने सारगर्भित भाषण दिया और छात्र विनय परमार ने कविता सुनाई । शिक्षकों से केक कटवाकर शिक्षक दिवस मनाया गया। समस्त शिक्षकों को छात्र छात्राओं ने सम्मानित किया । शिक्षकों के लिए मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन विद्यार्थियों ने किया । छात्रा उन्नति पंवार ने संचालन किया तथा छात्रा नेहा शाह ने आभार व्यक्त किया ।

Exit mobile version